
बीकानेर: 16 वर्षीय बालक और बुजुर्ग ने फंदा लगाकर की जीवनलीला समाप्त
बीकानेर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त करने के दो दर्दनाक मामले सामने आए हैं।
पहली घटना जिले के गंगाशहर थाना इलाके में एक स्थान पर एक बुजुर्ग का शव मिला है। मिली जानकारी के अनुसार गंगाशहर शहर थाना इलाके में चांदमल बाग के पास बने खंडहरनुमा हवेली में बजरंग पुत्र मुन्ना लाल उम्र 59 वर्ष का शव फांसी पर लटका मिला। घटना की सूचना पर गंगाशहर पुलिस मोके पर पहुची और शव अपने कब्जे में लिया तथा सामाजिक संस्थान खिदमतगार खादिम सोसायटी की एम्बुलेंस से पीबीएम की मोर्चरी में भिजवाया गया है।
वही 16 वर्षीय नाबालिग द्वारा फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त करने की खबर जामसर पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। इस सम्बंध में मृतक के पिता ने रिपोर्ट दी है। घटना 21 जेएमडी में 27 अप्रैल की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसके 16 वर्षीय बेटे ने फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर ली है और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।


