मौत के मुंह से जिंदा लौटी 18 साल की युवती, बाथरूम में नहाने के दौरान हुआ हादसा
श्री गंगानगर। बॉथरूम में गैस गीजर के धुएं से रविवार को श्रीकरणपुर के वार्ड पांच में एक युवती बेसुध होकर मरणासन्न अवस्था में पहुंच गई। लेकिन समय पर राजकीय चिकित्सालय पहुंचने और सीएचसी प्रभारी व उनकी टीम के बेहतर प्रयासों से उसे बचा लिया गया।
जानकारी अनुसार वार्ड पांच आंबेडकर पार्क के निकट लक्ष्मीनारायण जोहिया व पूर्व पालिकाध्यक्ष अनीता जोहिया की पुत्री पारुल जोहिया (18) घर में बने बॉथरूम में नहाने गई। कुछ देर तक बाहर नहीं आने पर परिजन ने दरवाजा खटखटाया। इस दौरान कोई जवाब नहीं आने पर आशंकित परिजन ने गेट तोड़ा तो वह बेसुध अवस्था में मिली।




