
बीकानेर: 60 वर्षीय व्यक्ति ने कीकर के पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या
बीकानेर। 60 वर्षीय व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त करने की खबर सामने आयी है।
घटना नोखा थाना क्षेत्र में 7 अप्रैल को रोही सलुंडिया की है। जहां 60 वर्षीय जीतुराम विश्नोई ने मानसिक तनाव के चलते कींकर के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के बेटे ओमप्रकाश ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि उनके पिता की मानसिक स्थिति लंबे समय से ठीक नहीं थी, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


