8वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी,ढाई लाख बच्चों को मिला A ग्रेड,यहां देखें रिजल्ट

8वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी,ढाई लाख बच्चों को मिला A ग्रेड,यहां देखें रिजल्ट

राजस्थानी चिराग। राजस्थान शिक्षा विभाग ने आठवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। आठवीं बोर्ड का रिजल्ट इस बार 96.66 परसेंट रहा है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 0.94 परसेंट ज्यादा रहा है। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का रिजल्ट 97.24 परसेंट रहा है, जबकि लड़कों का रिजल्ट 96.14 परसेंट रहा। विभिन्न कारणों से 881 स्टूडेंट्स का रिजल्ट रोक लिया गया है।

सीकर रहा टॉपर

राजस्थान में सबसे शानदार रिजल्ट सीकर जिले का रहा है। जहां 98.96 परसेंट रिजल्ट रहा है। वहीं दूसरे नंबर पर दौसा जिला रहा है। जिसका 98.62 परसेंट और तीसरे नंबर पर अजमेर रहा जिसका रिजल्ट 98.17 परसेंट है। वहीं बीकानेर 18वें नंबर पर रहा है।

सबसे नीचे धौलपुर

राजस्थान में सबसे कम पास वाले स्टूडेंट्स धौलपुर के रहे। जहां 93.37 परसेंट रिजल्ट रहा है। नीचे के तीन जिलों में बारां का रिजल्ट 93.37 परसेंट और पाली का 94.17 परसेंट रहा है।

शिक्षा मंत्री ने घोषित किया रिजल्ट

शिक्षा विभाग की ओर जारी परिणाम में चार ग्रेड दिए गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा 52.38 प्रतिशत स्टूडेंट्स को बी ग्रेड मिला है, जबकि 24.46 परसेंट स्टूडेंट्स को सी ग्रेड मिला है। ए ग्रेड वाले स्टूडेंट्स की संख्या 17.65 परसेंट है। महज 0.17 परसेंट स्टूडेंटस को ही डी ग्रेड मिला है। राज्य के 3.27 परसेंट स्टूडेंट्स को E ग्रेड मिला है। ऐसे में इन स्टूडेंट्स को फिर से एग्जाम में बैठना पड़ेगा।

ऐसे रहा परिणाम

प्राप्तांक स्केल 81-100 61-80 41-60 33-40 0-32
ग्रेड A B C D E
स्टूडेंट्स संख्या 248542 662367 309317 2143 41368
प्रतिशत 19.65% 52.38% 24.46% 0.17 % 3.27 %

जो स्टूडेंट E ग्रेड पर आए हैं, उनके लिए अगस्त महीने में परीक्षा का आयोजन होगा।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पाली से ऑनलाइन जुड़कर रिजल्ट घोषित किया। वहीं शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल जयपुर से जुड़ें। राज्य की सभी डाइट्स को भी पांच बजे ही ऑनलाइन रिजल्ट मिल जाएगा। शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय की ओर से आयोजित प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा 8) का रिजल्ट इस बार भी ग्रेडिंग सिस्टम पर जारी होगा। स्टूडेंट्स को मार्क्स के बजाय ग्रेडिंग दिया जा रहा है। रिजल्ट https://rajshaladarpan.rajasthan.gov.in/ साइट पर देखा जा सकता है। इसके अलावा प्राइवेट स्कूल पोर्टल पर भी रिजल्ट उपलब्ध रहेगा।

कक्षा-8 परीक्षा 20 मार्च से दो अप्रैल तक राज्य के समस्त जिलों में हुई। इस परीक्षा में कुल 12 लाख 64 हजार 618 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय की ओर से ली गई इस परीक्षा का संचालन जिलों में डाइट्स के माध्यम से किया गया। कॉपी चैकिंग का काम भी डाइट्स स्तर पर हुआ। इसके बाद ऑनलाइन सभी के मार्क्स अपलोड किए गए। ये काम कुछ दिन पहले पूर्ण हो गया। रिजल्ट तैयार होने के बाद शिक्षा मंत्री से समय लिया गया। आमतौर पर बीकानेर से ही रिजल्ट घोषित किया जाता है लेकिन अभी शिक्षा मंत्री के जयपुर होने के कारण बीकानेर से एक टीम रिजल्ट लेकर जयपुर पहुंच गई है। जो शाम तक परिणाम घोषित करेंगे। परिणाम विभागीय पोर्टल शाला दर्पण एवं पी.एस.पी. पर कम्प्यूटर जनरेटेड ग्रेडशीट के माध्यम से ऑनलाईन प्रदर्शित किया जावेगा। इस बार भी शाला दर्पण पोर्टल पर रिजल्ट जारी होगा। प्राइवेट स्कूल पोर्टल (PSP) पर भी रिजल्ट देने का प्रयास किया जा रहा है।

इसके बाद आएगा पांचवीं बोर्ड रिजल्ट

आठवीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने के बाद पांचवीं बोर्ड का परिणाम जारी होगा। इसके लिए तारीख अभी तय नहीं हो पाई है लेकिन इसी सप्ताह में ये रिजल्ट भी आ जाएगा। दरअसल, दोनों क्लास का एक साथ रिजल्ट देने पर कम्प्यूटर सिस्टम बिगड़ जाता है। इसलिए इस बार दोनों का अलग-अलग दिन रिजल्ट जारी होगा।

ये रहेगा ग्रेड सिस्टम

81 से 100 : ए ग्रेड

61 से 80 : बी ग्रेड

41 से 60 : सी ग्रेड

33 से 40 : डी ग्रेड

0 से 32 : ई ग्रेड (पूरक)

 

  • Related Posts

    बीकानेर: ट्रेन के आगे कूद कर 35 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या

    बीकानेर: ट्रेन के आगे कूद कर 35 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या बीकानेर। युवक द्वारा ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या का मामला सामने आया है घटना नोखा थाना क्षेत्र…

    आरटीओ इंस्पेक्टर के 6 ठिकानों पर एसीबी का छापा, 15 घर-प्लॉट और दुकान मिले; बैंक में भी हुआ करोड़ों का लेनदेन

    आरटीओ इंस्पेक्टर के 6 ठिकानों पर एसीबी का छापा, 15 घर-प्लॉट और दुकान मिले; बैंक में भी हुआ करोड़ों का लेनदेन सिरोही परिवहन निरीक्षक के ठिकानों पर शनिवार सुबह से…

    You Missed

    बीकानेर: ट्रेन के आगे कूद कर 35 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या

    बीकानेर: ट्रेन के आगे कूद कर 35 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या

    आरटीओ इंस्पेक्टर के 6 ठिकानों पर एसीबी का छापा, 15 घर-प्लॉट और दुकान मिले; बैंक में भी हुआ करोड़ों का लेनदेन

    आरटीओ इंस्पेक्टर के 6 ठिकानों पर एसीबी का छापा, 15 घर-प्लॉट और दुकान मिले; बैंक में भी हुआ करोड़ों का लेनदेन

    27-28 जुलाई को बेहाल कर सकता है मानसून, 4 जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

    27-28 जुलाई को बेहाल कर सकता है मानसून, 4 जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

    गर्भवती पत्नी के सामने झरने के पानी में डूबा डेंटिस्ट, साली के साथ नहाने उतरा था

    गर्भवती पत्नी के सामने झरने के पानी में डूबा डेंटिस्ट, साली के साथ नहाने उतरा था

    राजस्थान में 26-27-28-29-30 और 31 जुलाई तक ‘ताबड़तोड़’ बारिश की आशंका, अगले 120 मिनट में यहां बरसेंगे मेघ

    राजस्थान में 26-27-28-29-30 और 31 जुलाई तक ‘ताबड़तोड़’ बारिश की आशंका, अगले 120 मिनट में यहां बरसेंगे मेघ

    सड़क हादसे में कांग्रेस नेता की मौत, अशोक गहलोत ने जताया दुख

    सड़क हादसे में कांग्रेस नेता की मौत, अशोक गहलोत ने जताया दुख