
बीकानेर: 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
बीकानेर। जिले के नोखा कस्बे में एक 20 वर्षीय युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना नोखा के वार्ड नंबर 44 की है, जहां माडिया गांव निवासी राहुल (20) ने रविवार रात को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिवार में छाया मातम
जानकारी के अनुसार, मृतक अपने ननिहाल आया हुआ था, लेकिन उसने यह कदम क्यों उठाया, इसको लेकर परिजन भी अनजान हैं। घटना के बाद परिवार में शोक की लहर छा गई।
पुलिस कर रही जांच
नोखा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस युवक के आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।