सड़क किनारे खड़े युवक को पिकअप ने मारी टक्कर, पैर कट कर हुआ अलग
बीकानेर। सड़क किनारे खड़े युवक को पहले पिकअप ने टक्कर मारी, उसके बाद पिकअप का टायर उसके पैर के ऊपर से निकल गया। जिसके चलते डॉक्टरों को युवक का ऑपरेशन कर पैर काटना पड़ा। इस संबंध में पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। गंगाशहर 27 नवबर को पुराना बस स्टैंड गंगाशहर पर हुई। उदयरामसर निवासी कालू मोहम्मद पुत्र सफी मोहम्मद ने पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि पिकअप नंबर आरजे 07 जीसी 6549 का चालक तेजगति व लापरवाही से चलाता हुआ। सड़क किनारे खड़े उसके पुत्र को टक्कर मार दी। जिससे पिकअप का टायर मोहम्मद फरहान के पांव के ऊपर से निकल गया। परिवादी ने बताया कि उसके पुत्र सहिद अली के दोनों हाथों में गंभीर चोट आई। मोहम्मद फरहान के पांव में गंभीर चोट के कारण उसे जोधपुर रैफर कर दिया। जहां उसका एक पांव का ऑपरेशन करके अलग कर दिया गया। परिवादी ने बताया कि यह दुर्घटना पिकअप चालक की लापरवाही एवं गफलत की वजह से हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
इन पांच राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ और इच्छाएं होंगी पूरी, पढ़ें दैनिक राशिफल
इन पांच राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ और इच्छाएं होंगी पूरी, पढ़ें दैनिक राशिफल राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया…