शहर के इन फार्महाउस पर चल रही थी रेव पार्टी, लड़कियां अश्लील डांस करती मिलीं
उदयपुर। पुलिस ने 2 फार्म हाउस पर चल रही रेव पार्टी से 5 राज्यों के 28 लड़के-लड़कियों को गिरफ्तार किया है। पार्टी में अमेरिकी युवक (NRI) भी शामिल था, जिसके पास से 4 हजार डॉलर भी मिले हैं। पुलिस ने मौके से गांजा, शराब और आपत्तिजनक चीजें बरामद की हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 2 टीमें बनाकर देर रात 2 फार्म हाउस पर दबिश दी तो यहां लड़कियां अश्लील कपड़ों में नाच रही थी और युवक नोट उड़ा रहे थे। कुछ करेंसी जमीन पर भी बिखरी हुई थी। पार्टी में शामिल होने के लिए 10 हजार रुपए का टिकट रखा गया था। एसपी योगेश गोयल ने बताया- रेव पार्टी के लिए प्रति व्यक्ति 10 हजार रुपए एंट्री फीस रखी गई थी। पुलिस ने पहले इस पार्टी का का वेरिफिकेशन किया और फिर दबिश दी। पुलिस जब फार्म हाउस के अंदर पहुंची तो तेज आवाज में म्यूजिक बज रहा था और हॉलनुमा कमरे में युवतियां डांस कर रही थी। युवतियां कम और अश्लील कपड़ों में थी, जबकि यहां मौजूद युवक उन पर नोट उड़ा रहे थे। मौके से एक गुजरात नंबर की कार भी बरामद की गई है।
क्या राजस्थान में 100 यूनिट फ्री बिजली योजना होगी बंद? केन्द्रीय मंत्री ने फ्री बिजली देने वाले राज्यों पर उठाए सवाल
क्या राजस्थान में 100 यूनिट फ्री बिजली योजना होगी बंद? केन्द्रीय मंत्री ने फ्री बिजली देने वाले राज्यों पर उठाए सवाल जयपुर। केन्द्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी…