साइबर ठगी का शिकार महिला ने किया सुसाइड, पति बोला- ठगों का टेलीग्राम पर अकाउंट
कोटा में प्राइवेट टीचर की पत्नी ने साइबर ठगी से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। ठगों ने टेलीग्राम पर एक ग्रुप में महिला को जोड़कर रकम डबल करने का झांसा देकर फंसाया था। इस तरीके से करीब 5 पांच लाख रुपए ठग लिए। ठगों से रुपए वापस मांगे तो कोई जवाब नहीं दिया। परेशान होकर मंगलवार शाम अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर लटक गई। मामला कैथुनीपोल थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने पति की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। साइबर टीम ने जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद आज शव परिजनों को सौंपा गया। प्राइवेट टीचर हरीश वर्मा ने बताया- उनकी पत्नी उषा वर्मा (40) दो महीने से तनाव में थी। टेलीग्राम पर गोदरेज प्रॉपर्टीज नामक अकाउंट के जरिए ऑनलाइन निवेश कर रही थीं। पहले छोटा निवेश किया था। मुनाफा मिलने पर विश्वास बढ़ता गया और पांच लाख रुपयों का निवेश कर दिया। मुनाफा नहीं मिलने पर टेलीग्राम पर मैसेज किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। पत्नी तनाव में रहने लगी तो उसका फोन चेक किया। तब पता चला कि उसके साथ ठगी हो गई है। पत्नी बार-बार उन लोगों से पैसे वापस करने की रिक्वेस्ट कर रही थी।





