
बीकानेर में इस जगह भीषण सड़क हादसे में एक की मौत
बीकानेर। बीती रात सेरूणा के निकट पेट्रोल पंप के सामने एक टूरिस्ट बस सामने आ रहें एक डंफर से टकरा गई। दुर्घटना में तीन जने घायल हुए जिनमें एक जने ने पीबीएम अस्पताल में बुधवार सुबह 7 बजे दम तोड़ दिया। बीकानेर से आ रही टूरिस्ट ब पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने मुड़ी और श्रीडूंगरगढ़ की ओर से जा रहें एक डंफर ट्रक से टकरा गई। बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी व बस में सवार तीन जने घायल हो गए। पीबीएम में जयपुर निवासी 60 वर्षीय लोकेश खुराना ने ईलाज के दौरान आज सुबह दम तोड़ दिया। हेड कांस्टेबल सतवीर मृतक का पोस्टमार्टम करवाने पीबीएम पहुंच गए है। दुर्घटना स्थल पर बड़ी संख्या में वाहन एकत्र हो गए। हाइवे टोल टीम ने वाहनों को हटा कर रास्ता क्लियर करवाया।


