
युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने और बाल काटने का आरोप, पढ़े खबर
बीकानेर। बंधक बनाकर मारपीट करने और बाल काटने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। इस सम्बंध में वार्ड नं. 12 के रहने वाले जगदीश सियाग ने मुकदमा दर्ज करवाया है। जगदीश सियाग ने बताया कि तीन अप्रेल को मदनलाल, शिव, गोपाल, शंकर, तेजाराम व 15-16 अन्य व्यक्ति निवासी मोहनपुरा बास नोखा उसके घर के आगे आए। गंदी गालियों निकालने लगे। उसका भाई लक्ष्मण घर से बाहर आया तो सभी उसके साथ मारपीट करने लगे। सभी उसे उठाकर अपने घर के बहार ले गए। वहां जाकर उन सभी ने गली में लक्ष्मण के बाल काट दिए। उसका वीडियो भी बनाने लगे। उसे सूचना मिली तो वह मौके पर गया। आरोपियों ने उसे भी बंधक बना लिया। उसकी कुरियर कंपनी के कलेक्शन के 32 हजार 600 रुपए और सामान छीन लिया। उसे भी बंधक बना लिया। मोहल्ले वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर आई और उन्हें छुड़वाया।


