कांग्रेसी नेता के फार्म हाउस पर छापा, विदेशी नस्ल के प्रतिबंधित कुत्तों पर हो रही थी सट्टेबाजी, इतने लोगों को दबोचा

कांग्रेसी नेता के फार्म हाउस पर छापा, विदेशी नस्ल के प्रतिबंधित कुत्तों पर हो रही थी सट्टेबाजी, इतने लोगों को दबोचा

राजस्थानी चिराग। हनुमानगढ़ में कांग्रेस नेता के बेटे के फार्म हाउस से विदेशी नस्ल के 19 प्रतिबं​धित कुत्तों पर सट्‌टेबाजी कर रहे 81 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कुत्तों को फार्म हाउस में ही निगरानी में रखा है। पुलिस ने 15 वाहन भी जब्त किए हैं। इस बीच कई लोग पुलिस का छापा पड़ते ही मौके से दीवार कूदकर फरार हो गए। मामला टाउन थाना इलाके के चक बूड़सिंहवाला रोही गाहडू का गुरुवार रात 2 बजे का है।
एसपी अरशद वारसी ने बताया कि पुलिस ने कांग्रेस के पंचायत समिति सदस्य भानीराम बगडिय़ा के पुत्र अमन बगडिय़ा के फार्म हाउस में छापा मारा। जहां पर विदेशी नस्ल के प्रतिबं​धित खूंखार कुत्तों पर सट्टा लगाया जा रहा था। मौके से दांव लगाते 81 लोगों को गिरफ्तार किया है। कुछ लोगों से लाइसेंसी हथियार भी बरामद हुए हैं। इस बीच कई लोग पुलिस का छापा पड़ते ही मौके से दीवार कूदकर फरार हो गए।

पाकिस्तानी और अमेरिकन बुली नस्ल के खूंखार 19 कुत्ते मिले
एसपी अरशद वारसी ने बताया कि कुछ कुत्ते फाइट के कारण घायल अवस्था में मिले। जिनका इलाज करवाया जा रहा है। इन कुत्तों को फार्म हाउस में ही पुलिस की निगरानी में सुरक्षित रखवाया गया है। सट्‌टा लगाते पकड़े गए आरोपियों में अधिकतर लोग पंजाब-हरियाणा के रहने वाले हैं, जो यहां कुत्तों को निजी वाहनों में लाकर शर्तें लगा रहे थे।
एसपी अरशद अली ने बताया कि शुक्रवार शाम को सूचना मिली कि टाउन क्षेत्र के एक फॉर्म हा​उस में पंजाब और हरियाणा के कुछ लोग आए हुए हैं, जो देश में प्रतिबंधित ​नस्ल के कुत्तों की आपस में फाइट करवाकर करोड़ों रुपयों का दांव लगाएंगे। सूचना पर संगरिया सीओ करण सिंह, टाउन सीआई मोनिका बिश्नोई, जंक्शन सीआई सतपाल बिश्नोई की टीम गठित कर फार्म हाउस पर दबिश दी गई। जहां पर मौजूद लोग कुत्तों की फाइट पर रुपयों का दांव लगा रहे थे। इस मामले में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

सोशल मीडिया पर बनाया है बुल्ली ग्रुप
एसपी अरशद अली ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने सोशल मीडिया पर एक बुल्ली ग्रुप बना रखा है। जिसमें करीब 250 मेंबर जुड़े हुए हैं। यह सभी लोग ग्रुप के माध्यम से अलग-अलग स्थानों पर थोड़े समय के अंतराल के बाद डॉग फाइट निर्धारित करते हैं। इसमें एक फाइट में करोड़ों रुपए के दांव लगाए जाते हैं।

23 नस्लों के डॉग भारत में प्रतिबंधित
एसपी ने बताया कि पालतू कुत्तों के हमलों से लोगों की मौत की बढ़ती घटनाओं के बीच केंद्र सरकार ने पिटबुल टेरियर्स, टोसा इनु, अमेरिकन स्टैफोर्डशायर टेरियर, फिला ब्रासीलेरियो, डोगो अर्जेंटीनो, अमेरिकन बुलडॉग, बोअरबोएल, कांगल, टार्नजैक, बैंडोग, सरप्लानिनैक, जापानी टोसा, अकिता, मॉस्टिफ्स, राटक्लिर, रोडेशियन रिजबैंक, कैनारियो, अकबाश, मास्को गार्डडॉग, वोल्फ डॉग, जर्मन शेफर्ड सहित खूंखार कुत्तों की 23 नस्लों की बिक्री और उनके प्रजनन पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए थे। पिटबुल जब एक बार किसी को अपने शिकंजे में ले लेता है, तो उसके जबड़े एक तरह से लॉक हो जाते हैं और फिर उससे छुड़ाना बेहद मुश्किल होता है।


इसलिए किया गया था प्रतिबंधित

एसपी ने बताया कि दिल्ली में एक पिटबुल द्वारा काटे जाने के बाद एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका पैर तीन जगह से टूट गया। गाजियाबाद में एक पिटबुल ने 10 वर्षीय बच्चे को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। दिसंबर में भी एक 70 वर्षीय महिला को पिटबुल ने गंभीर रूप से घायल कर दिया था। एक अन्य मामले में लखनऊ में एक जिम मालिक के पिटबुल ने उसकी मां की जान ले ली थी।

इन लोगों को किया गया गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि प्रवीण खान निवासी गोलूवाला सिहागान, रविंद्र कुमार निवासी 11 एलएसएम अनूपगढ़, कार्तिक जाट निवासी चक केएलएम रावला श्रीगंगानगर, आकाश जटसिख निवासी 2 एसटीआर घड़साना, गगनदीप ओलखा निवासी 22 पीएस रायसिंहनगर, प्रहलाद सुभानवाला, संजय गोस्वामी निवासी सतीपुरा, नियाज मोहम्मद निवासी नई खुंजा, हेमंत कुमार, बरकत अली, विश्वजीत निवासी चक 4 एलएम घड़साना, महावीर सिंह निवासी दौलतपुरा श्रीगंगानगर, संदीप कुमार निवासी तंदूरवाली थाना टिब्बी सहित पंजाब और हरियाणा के विभिन्न शहरों के कुल 81 लोगों को गिरफ्तार किया।

छोटी पड़ गई हवालात
एसपी ने बताया कि इस तरह की यह जिले में पहली बड़ी कार्रवाई है। जिसमें डॉग फाइट पर सट्टा लगाते इतनी बड़ी संख्या में लोगों को पकड़ा गया कि थाने की हवालात ही छोटी पड़ गई और आरोपियों को खुले आसमान के नीचे बैठाया गया। आरोपियों का मेडिकल मुआयना करवाने के लिए पुलिस लाइन से बस बुलानी पड़ी। कई लोग अपने परिचितों को छुड़वाने के लिए सिफारिश करते नजर आए। कुछ स्थानीय नेता भी अपने संपर्क के लोगों के बीच बचाव के लिए थाने पहुंच गए।


कार्रवाई में यह रहे शामिल

कार्रवाई में एसआई रणवीर सिंह, ज्योति, चुकां, गजेंद्र, एएसआई शंभुदयाल, शिवनारायण, प्रकाश, एचसी प्रताप सिंह, पालाराम, मनीष कुमार, कॉन्स्टेबल रोशन, कृष्ण सिंह, गंगाविशन, रमेश कुमार, सुभाषचंद्र, जयकिशन, योगेंद्र, जीतराम, सुभाषचंद्र, अमरचंद, जसवीर शामिल रहे।

  • Related Posts

    बीकानेर: बाप बना हैवान, 15 वर्षीय बेटी के साथ की गलत हरकत, मां के साथ थाने पहुंच दर्ज करवाया मामला, पढ़ें पूरी खबर

    बीकानेर: बाप बना हैवान, 15 वर्षीय बेटी के साथ की गलत हरकत, मां के साथ थाने पहुंच दर्ज करवाया मामला, पढ़ें पूरी खबर राजस्थानी चिराग। श्रीडूंगरगढ़ थाने में शर्मनाक मामला…

    राजस्थान में यहां बारिश के साथ गिरे ओले, अंधड़ से विद्युत पोल व पेड़ धराशायी

    राजस्थान में यहां बारिश के साथ गिरे ओले, अंधड़ से विद्युत पोल व पेड़ धराशायी राजस्थानी चिराग:- लू के थपेड़ों से आहत आमजन को श्रीगंगानगर जिले में बुधवार दोपहर बाद मौसम…

    You Missed

    बड़ी खबर: सीएम भजनलाल और नीरज के पवन को जान से मारने की धमकी,लिखा- टुकड़े कर सूटकेस में पैक कर देंगे

    बड़ी खबर: सीएम भजनलाल और नीरज के पवन को जान से मारने की धमकी,लिखा- टुकड़े कर सूटकेस में पैक कर देंगे

    90 मिनट में बदलेगा राजस्थान के 12 जिलों का मौसम, IMD ने जारी किया Yellow Alert

    90 मिनट में बदलेगा राजस्थान के 12 जिलों का मौसम, IMD ने जारी किया Yellow Alert

    बाजार में बिक रहे फलों पर जहर का साया! खुलेआम लोगों की सेहत से हो रहा खिलवाड़

    बाजार में बिक रहे फलों पर जहर का साया! खुलेआम लोगों की सेहत से हो रहा खिलवाड़

    बीकानेर: इस दिन आएंगे पहली से 11वीं कक्षा तक के परीक्षा परिणाम

    बीकानेर: इस दिन आएंगे पहली से 11वीं कक्षा तक के परीक्षा परिणाम

    बीकानेर में इस जगह दिनदहाड़े कुरियर कंपनी के कर्मचारी के अपहरण का प्रयास

    बीकानेर में इस जगह दिनदहाड़े कुरियर कंपनी के कर्मचारी के अपहरण का प्रयास

    कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई, उछलकर खेतों में जा गिरी कार, आईफोन खरीदकर लौट रहे एक की मौत

    कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई, उछलकर खेतों में जा गिरी कार, आईफोन खरीदकर लौट रहे एक की मौत