
एसीबी की बड़ी कार्रवाई, दो घूसखोर तहसीलदार ट्रैप,लाखों की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों पकड़ा
राजस्थानी चिराग। जैसलमेर में दो भ्रष्टाचारी तहसीलदारों को एसीबी ने ट्रैप किया है। भणियाणा तहसीलदार सुमित्रा गोदारा व फतेहगढ़ तहसीलदार शिवप्रकाश को करीब 15 लाख रुपए की रिश्वत राशि के साथ उनके ही ऑफिस से पकड़ा। जयपुर एसीबी की टीम ने सोमवार दोपहर बाद कार्रवाई की। दोनों को रिश्वत राशि के साथ अब थाने ले जाया गया है, जहां आगे की कार्रवाई जारी है। साथ ही इनके सरकारी आवास की भी तलाशी ली जा रही है।
बताया जा रहा है कि सोलर कंपनी को जमीन रजिस्ट्री व नामांतरण करने को लेकर करीब 60 लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड की गई थी। इसके बाद जयपुर एसीबी में शिकायत के बाद सोमवार को जयपुर से आई एसीबी की स्पेशल यूनिट सैकेंड के एएसपी पुष्पेंद्रसिंह राठौड़ के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है। एसीबी टीम तहसीलदारों के आफिस व निवास पर सर्च अभियान चला रही है।