सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, 2 दिन में हुआ इतना सस्ता… चांदी 4000 रुपये गिरी
राजस्थानी चिराग। अमेरिका में एक ऐलान के बाद से ही सोने के भाव में गिरावट देखी जा रही है. पिछले दो दिनों में ही गोल्ड के रेट काफी गिर चुके हैं. बड़ी बात तो यह है कि शेयर बाजार में गिरावट के बाद भी गोल्ड और सिल्वर के दाम में कमी लगातार हो रही है. MCX से लेकर बुलियन मार्केट में सोना-चांदी के भाव में गिरावट आई है. शुक्रवार को भी सोना काफी सस्ता हो गया. आइए जानते हैं सोना और चांदी कितना सस्ता हो चुका है.
आज इतना सस्ता हुआ सोना
इंडियन बुलियन मार्केट को देखें तो आज 24 कैरेट गोल्ड के दाम (Gold Price) 75380 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि कल शाम को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 76013 रुपये था. यानी कल शाम से अभी तक सोने के दाम में 640 रुपये की गिरावट आई है. वहीं कल शाम को शुद्ध चांदी का रेट 87035 रुपये प्रति किलो था, जो अब घटकर 85133 रुपये प्रति किलो हो चुका है. यानी कि आज चांदी के दाम में 2000 रुपये प्रति किलो की कटौती हुई है.
2 दिन में इतने घट गए सोने-चांदी के दाम
MCX पर देखें तो 5 फरवरी वायदा के लिए गोल्ड के दाम करीब 1000 रुपये घट चुके हैं. वहीं चांदी के दाम में दो दिनों के दौरान 5 मार्च वायदा के लिए 3700 रुपये प्रति किलो की कटौती हुई है. जबकि बुलियन मार्केट में सोने के दाम 2 दिनों के दौरान करीब 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के दाम करीब 4000 रुपये प्रति किलो घट गए हैं.
Recent Posts
- जयपुर गैस टैंकर ब्लास्ट: अब तक 11 की मौत..कई लोग लापता ! PM ने जताया दुख, 2 लाख की मदद का ऐलान,देखे वीडियो
- पश्चिमी विक्षोभ इतनी तारीख से कराएगा बारिश, मावठ संभव, पड़ने वाली है भयंकर ठंड!
- बीकानेर में इस जगह स्पा सेंटर पर पुलिस की दबिश
- बीकानेर में सड़क हादसा: इस जगह स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, तीन की मौत
- हाइवे पर एलपीजी टैंकर फटा, 8 जिंदा जले:40 गाड़ियों में आग लगी, 35 लोग झुलसे