
बीकानेर: 17 वर्षीय युवक व 52 वर्षीय व्यक्ति ने की सुसाइड
बीकानेर। जिले के नोखा व कोलायत थाना क्षेत्र में दो लोगों द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। नोखा थाना क्षेत्र के सलुण्डिया गांव में 17 वर्षीय पवन पुत्र किसनलाल बिश्नोई ने 20 मार्च की रात को निम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के भाई रविंद्र ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इस संबंध में पता नहीं चल पाया है।
वहीं, कोलायत थाना क्षेत्र के खेतोलाई भुर्ज में 20 मार्च की सुबह साढ़े सात बजे रामसिंह (52) पुत्र महताब सिंह ने पेड़ पर चढ़कर फांसी लगा ली। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई मनोहर सिंह ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है।


