
बीकानेर: बाइक सवार 32 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत,पढ़े खबर
बीकानेर। बीकानेर जिले के नापासर थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, 32 वर्षीय महावीर प्रसाद मूंडसर गांव से सींथल जा रहा था। रास्ते में अचानक एक पशु के सामने आ जाने से उसकी बाइक असंतुलित होकर गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल महावीर प्रसाद को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


