
बीकानेर: मजदूरी का बोलकर निकले व्यक्ति की ट्रेन से कटने से मौत
बीकानेर। मजदूरी का बोलकर निकले युवक की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नापासर पुलिस थाना क्षेत्र के नापासर-गाढ़वाला रेलवे टे्रक पर 9 अप्रैल की शाम की है। इस सम्बंध में मृतक के छोटे भाई तोलाराम ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसका बड़ा भाई प्रहलाद राम घर से मजदूरी का बोलकर निकला था। प्रार्थी ने बताया कि उसका भाई नापासर-गाढ़वाला रेलवे ट्रेक पर टे्रन से कट गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


