
बीकानेर ब्रेकिंग: आज से ब्लैक ऑउट नहीं, बाजार पर प्रतिबंध खत्म।
राजस्थानी चिराग 12 मई 2025। भारत पाक तनाव में सीजफायर के बाद स्थित सामान्य होने लगी है। सोमवार शाम को बड़ी खबर बीकानेर से आई है। अब से ब्लैक आउट नहीं होगा व बाजार शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद करने का प्रतिबंध भी समाप्त कर दिया गया है। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने आदेश जारी करते हुए अन्य निषेधात्मक आदेशों को तुरंत प्रभाव से प्रत्याहारित कर दिया गया है। साथ ही आमजन से यह अपील की गई है कि वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए सतर्क एवं सुरक्षित रहें। बता देवें जोधपुर में स्कूलों व कॉलेज, कोचिंग से भी प्रतिबंध हट गए है और बीकानेर में भी शीघ्र ही ये आदेश आने की भी उम्मीद है।