
बीकानेर: इस होटल के पास मिला शव, पुलिस पहुंची मौके पर
बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में आज सुबह लगभग नौ बजे सूचना प्राप्त हुई कि लालगढ़ कैंपस होटल के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया है। सूचना मिलते ही संबंधित थाना पुलिस, एफएसएल टीम तथा ख़िदमतगार खादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गए।
मृतक को तत्काल पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक की पहचान उदयरामसर निवासी फुले ख़ान, उम्र लगभग 54 वर्ष के रूप में की गई। घटना के तुरंत बाद परिजन भी मौके पर पहुँच गए।
हालांकि, अभी यह जांच का विषय है कि मृतक की मृत्यु कैसे हुई। पुलिस मामले की विस्तृत जांच जारी रखते हुए सुरागों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।