
बीकानेर: देर रात इस रेस्टोरेंट में लगी आग, सामान जला
बीकानेर। स्टेशन रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में गुरुवार मध्य रात्रि बाद अचानक आग लगने से कुछ सामान को नुक़सान पहुंचा। आग की सूचना मिलते ही संबंधित थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची।
आग लगने से एक बारगी क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि आग की सूचना मिलते ही लोग एकत्र हो गए और आग को बुझाने में जुट गए। आग लगने से रेस्टोरेंट में रखे कप्यूटर और काउंटर आदि को नुक़सान पहुंचा है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया रहा है। आग की सूचना मिलने पर निगम की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई।