
बीकानेर: व्यक्ति का अश्लील वीडियो बनाकर महिला ने किया ब्लैकमेल, दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी
बीकानेर। बज्जू में एक व्यक्ति के अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर हनी ट्रेप का मामला सामने आया है। व्यक्ति को धोखे से घर बुलाकर महिला ने उसके साथ अश्लील फोटो खींच ली और वीडियो बना लिया। इसे वायरल करने और दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर महिला ने उस शख्स को हनी ट्रेप किया। महिला ने उस शख्स को ब्लैकमेल किया और उससे रुपए ऐंठने का प्रयास करने लगी। परेशान होकर उस शख्स ने बज्जू पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि वह स्कूल का संचालन करता है। दूर-दराज से आने वाले छात्रों को ठहराने के लिए उसे मकान की आवश्यकता थी। उसने जुलाई, 23 में 1.10 लाख रुपए प्रति सत्र एक मकान किराये पर लिया। एक मई, 24 को मकान की चाबी वापस सौंप दी। उसके बाद मकान मालिक की पत्नी उससे मिली और शिकायत की कि छात्रों ने उसके मकान की खिड़की, दरवाजे और जालियां तोड़ दी। उसने कोटा में नीट की तैयारी कर रही बेटी को तनाव देने की धमकी दी और अपने घर बुलाया।
डर के कारण वह अक्टूबर, 24 में महिला के घर गया तो उसने अपने कपड़े उतार दिए और बलात्कार का आरोप लगाने की धमकी दी। उसने धमकाया और अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया। जेब से 20,000 रुपए भी निकाल लिए। बाद में महिला ब्लैकमेल करने लगी और घर में बाथरूम और फर्नीचर का काम करवाने का दबाव डालने लगी। वह बार-बार फोन कर टार्चर करने लगी। आरोप है कि पीड़ित की बेटी से मारपीट भी की। बज्जू थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है जिसकी जांच एएसआई प्रेमसिंह को सौंपी गई है। पीड़ित व्यक्ति की ओर से महिला का ऑडियो भी पुलिस को सौंपा गया है जिसमें वह धमकाकर बाथरूम और फर्नीचर का काम करवाने के लिए दबाव डाल रही है।


