
बीकानेर: कलेक्टर, एसपी ने दो घंटे अभय कमांड सेंटर से रखी नजर, ये थी वजह
बीकानेर। पहलगाम आतंकी हमले के बाद जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। कलेक्टर नम्रता वृष्णि और एसपी कावेंद्र सागर ने रविवार को अभय कमांड सेंटर में दो घंटे बिताए। उन्होंने विभिन्न कैमरों के माध्यम से शहर के हर एरिया को चेक किया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पुलिस अधिकारियों और बीएलओ को आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने पर जोर देने की बात कही। कलेक्टर ने वीसी में कहा कि सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाए। हर पुलिस थाने में सीएलजी की मीटिंग करें। शहर में अभय कमांड सेंटर के 700 कैमरे लगे हुए हैं, जिनमें से आठ-दस बंद पड़े हैं। 92 पोल ऐसे हैं,जहां कैमरे अब तक इंस्टॉल नहीं किए गए हैं। इस संबंध में कंपनी से बात की गई। निगरानी के दौरान शहर के कुछ और हिस्से चिन्हित किए गए, जहां कैमरे लगाए जाएंगे।


