
बीकानेर: दवाई के भरोसे पी ली जहर की शीशी, युवक की मौत
भूलवश दवाई के भरोसे जहर का सेवन करने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना पांचू पुलिस थाना क्षेत्र के गांव ढ़ींगसरी में 7 जून की है। इस सम्बंध में ढींगसरी के रहने वाले धन्नाराम ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसके भाई राजुराम ने दवाई के भरोसे घर में पड़ी शीशी से जहर का सेवन कर लिया। जिससे उसके भाई की तबीयत खराब हो गयी। जिसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।