
बीकानेर : अत्यधिक शराब के सेवन से व्यक्ति की मौत
बीकानेर। बीकानेर जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां अत्यधिक शराब के सेवन के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहनसिंह, निवासी राजासर भाटियान, के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मोहनसिंह ने भारी मात्रा में एल्कोहल का सेवन किया था, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में बाबूसिंह ने थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


