नयाशहर थाने इलाके में हुआ बवाल, कई बाइक टूटी
बीकानेर। शहर के नयाशहर थाने इलाके में उस समय हडक़ंप मच गया जब अचानक आमने सामने पत्थर चलने लगे। मिली जानकारी के अनुसार नयाशहर थाने के बेणीसर बारी के पास दो पक्षों में झगड़ा हुआ है। पत्थर बाजी के दौरान कई बाइके टूटी। जानकारी ऐसी सामने आ रही है कि मां दुर्गा का पंडाल लगा हुआ है जहां पर गरबा का कार्यक्रम होता है जहां पर युवतियों के साथ छेडछाड का मामला है जिसको लेकर झगडा हुआ है।





