बीकानेर: एक ही क्षेत्र में मिले दो शव, जांच में जुटी पुलिस
बीकानेर। एक ही थाना क्षेत्र में दो शव मिले है। घटना नाल पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर दो अलग-अलग शव मिले है। जानकारी के अनुसार नाल बाइपास से पहले बालाजी होटल के पास खड़े एक ट्रक में व्यक्ति का शव मिला है। जो कि हनुमानगढ़ के मक्कासर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मनीष ट्रक का खलासी था, जो रात को होटल के सामने ट्रक को खड़ा उसी के अंदर ड्राईवर के साथ सो गया था, लेकिन सुबह उठा नहीं।





