
बीकानेर पुलिस पूर्व सरपंच को जोधपुर से पकड़ लाई, किया गिरफ्तार, जाने क्या है पूरा मामला
राजस्थानी चिराग, बीकानेर। तहसीलदार से बदसलूकी व धक्का मुक्की करने के मामले में नोखा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेगला गांव के पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 19 मार्च को परिवादी चन्द्रेशखर टांक हाल तहसीलदार राजस्व नोखा ने रिपोर्ट दी कि मैं तहसीलदार (राजस्व), नोखा के पद पर कार्यरत हूं। आज दिनांक सुबह करीबन 9.45 बजे के आसपास में अपने निवास से अपने कार्यालय जाने के लिए तैयार था, जैसे ही में घर के बाहर आंगन परिसर में आया तो एक व्यक्ति, जिसका नाम हनुमान राम पूनियां पूर्व सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि जेगला निवासी जेगला बताया जाता है, मेरे आवास पर अनाधिकृत रूप से घुसकर मुझे कहा कि आप मेरे काम नहीं करते हो, मुझे श्मशान के लिए भूमि आवंटित करवानी है। जिस पर मेरे द्वारा उनको कहा गया कि आप कार्यालय में आकर बताइए कि आपका क्या कार्य है। इस संबंध में जो भी कोई कागजात हो, वो पेश करें, नियमानुसार आपका कार्य कर दिया जाएगा। जिस पर इस व्यक्ति ने मेरे समीप आकर मुझे धक्का दिया। मुझसे बदतमीजी की। मैंने इससे अपने आपको अलग किया तो इसने देख लेने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में थानाधिकारी अमित कुमार मय टीम द्वारा आरोपी हनुमानराम पुनिया की गिरफ्तारी के लिए तलाश प्रारम्भ की गई। उक्त टीम ने आरोपी हनुमान राम पुनिया पुत्र स्व. लेखराम जाति विश्नोई उम्र 70 साल निवासी जेगला पन्ना दरोगा की जानकारियां जुटाई तथा पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचनाओं से आरोपी हनुमानराम पुनिया को जोधपुर शहर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी हनुमानराम पुनिया से अनुसंधान जारी है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी अमित कुमार, जगदीश प्रसाद हैडकानि, रामेश्वरलाल कानि, रामेश्वरलाल कानि, तेजाराम कानि, जेठुसिंह कानि, सन्तोष मकानि शामिल रहे।


