
बीकानेर: सांखला फाटक आरयूबी को लेकर आई ये बड़ी खबर
बीकानेर। रेलवे फाटकों की समस्या से निजात मिलने की एक बार फिर उम्मीद जगी है। मुख्य बाजार के सांखला रेलवे फाटक पर रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) बनाने के लिए भूमि अवाप्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। आरयूबी के लिए 184 वर्ग मीटर क्षेत्रफल अवाप्त किया जाएगा। इसमें 23 सम्पत्तियों व संरचनाओं का हिस्सा आएगा। जिसे अवाप्त कर हटाया जाएगा। इसके बाद आरयूबी का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। बीकानेर विकास प्राधिकरण ने रेलवे के सहयोग से आरयूबी निर्माण के लिए मौका सर्वे कर आवश्यक भूमि अवाप्ति की रिपोर्ट तैयार की है। नगरीय विकास एवं आवासन विभाग जयपुर ने भूमि अवाप्ति की अधिसूचना भी जारी कर दी है। इसके अनुसार प्रभावित होने वाली संपत्तियों एवं संरचनाओं की सूची भी जारी कर दी गई है। भूमि अवाप्ति अधिकारी बीकानेर विकास प्राधिकरण को अधिकृत किया गया है।


