
बीकानेर में पारा पहुंचा 45 डिग्री के पार, रहा राजस्थान का सबसे गर्म जिला, जल्द मिल सकती है मानसून से राहत
राजस्थानी चिराग। बुधवार को बीकानेर राजस्थान का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक है। मई के अंतिम सप्ताह में जहां बीकानेर का तापमान सामान्यतः 43 डिग्री के आसपास रहता है, वहीं इस बार यह 45 डिग्री के करीब पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 31 मई तक तापमान में वृद्धि का क्रम जारी रहेगा।
बुधवार रात हुई हल्की बारिश ने कुछ राहत प्रदान की। इसके कारण बुधवार की रात और गुरुवार की सुबह तापमान सामान्य रहा और लू का प्रकोप भी नहीं महसूस किया गया। विभाग का अनुमान है कि दोपहर बाद तापमान बढ़कर 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। राहत की बात यह है कि जून के पहले सप्ताह में गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 31 मई तक तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। इस वर्ष मानसून के भी समय से पहले आने की उम्मीद है। सामान्यतः जुलाई में आने वाला मानसून इस बार 3-4 दिन पहले बीकानेर पहुंच सकता है। यद्यपि वर्तमान में बीकानेर गर्मी की चपेट में है, परंतु आने वाले दिनों में राहत की उम्मीद बनी हुई है।