
बीजेपी नेता की हत्या: पैर छूकर घोंप दिया जहरीला इंजेक्शन
राजस्थानी चिराग। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तीन बाइक सवार हमलावर उनके घर में घुसे और पैर छूने के बहाने उन्हें जहरीला इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
कैसे हुआ हमला?
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों आरोपी नेता के घर में घुसे और अचानक उन पर हमला कर दिया। जहरीला इंजेक्शन लगाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस जांच में मिले अहम सुराग
घटना के बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें हमलावरों से जुड़े महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और आरोपियों की तलाश जारी है।
परिवार और पार्टी में शोक की लहर
भाजपा नेता की इस नृशंस हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है। पार्टी नेताओं और समर्थकों ने इस घटना पर दुख जताया है और जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।