जमीन विवाद पर खूनी संघर्ष, 1 व्यक्ति की मौत, 3 लोग घायल
जैसलमेर: अमरसागर गांव में शुक्रवार रात जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घटना जिला मुख्यालय से करीब छह किलोमीटर दूर हुई।
बता दें कि झगड़े के बाद घायलों को जवाहिर अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।
पुलिस के अनुसार, रात करीब आठ बजे अमरसागर में सरकारी जमीन पर भोजराज पुत्र खेताराम का कब्जा था। उसी जमीन पर नरेंद्र कुमार पंवार की ओर से पत्थर डलवाए जा रहे थे। जानकारी मिलने पर भोजराज का भतीजा जितेंद्र परमार भी मौके पर पहुंच गया। इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद पत्थर और लाठियों से हमला हो गया।





