रेलवे-कर्मचारी की पत्नी का शव पटरियों पर मिला, परिवार का आरोप- घर के बाहर से किडनैप किया
अलवर जिले के टहला थाना क्षेत्र से लापता हुई महिला का शव दौसा जिले के बांदीकुई क्षेत्र स्थित खानभाखरी रेलवे स्टेशन के पास मिला। शुक्रवार शाम करीब चार बजे रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव मिलने की सूचना राजगढ़ जीआरपी को मिली थी। शनिवार रात परिजनों ने फोटो के आधार पर उसकी पहचान की। जानकारी के अनुसार, महिला मनीषा मीणा, निवासी मल्लाणा (टहला), शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे अचानक घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने टहला थाना पुलिस को इसकी सूचना दी थी और इधर-उधर तलाश भी की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिवार वाले तांत्रिकों के पास भी पूछताछ के लिए गए, लेकिन कुछ पता नहीं चला था। ममेरे भाई अनील ने बताया कि मनीषा के पति गिर्राज मीणा रेलवे में कर्मचारी हैं। घटना वाले दिन मनीषा घर पर थी, वहीं उसकी छोटी बहन नीलम और जीजा राजेंद्र भी दोपहर करीब डेढ़ बजे किसी काम से बांदीकुई चले गए थे। दो बजे के आसपास सास ने मनीषा को घर के सामने खाली पड़ी बाउंड्री में गोबर डालने को कहा। काफी देर बाद जब सास देखने पहुंची तो मनीषा वहां से गायब थी, उसकी परात दूर पड़ी थी और गोबर फैला हुआ था।





