बीकानेर में एक साथ 42 खंभो से तार की केबल हो गई चोरी
बीकानेर। करीब एक महीने पहले लगाई गई 42 खंभो की तार कुछ ही दिनों में चोरी हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में वार्ड नम्बर 4 के रहने वाले अंकित उपाध्याया ने लूणकरणसर पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना 19 दिसम्बर की भादवा फांटा से शंभुलाई रोड़ की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि 12 दिसम्बर को उक्त जगह पर 42 खंभो पर तार लगाई थी। जो कि 19 दिसम्बर को चोरी हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।