
बीकानेर: मंडी की दुकान से थैले से नकदी पार,घटना सीसीटीवी में कैद,देखें वीडियो
राजस्थानी चिराग। बीकानेर। फल सब्जी मंडी में चोरी की वारदात का सीसीटीवी सामने आया है। घटना 11 अप्रैल की दोपहर की है। जहंा पर 47 नंबर दुकान में एक व्यक्ति थैले से रूपए चोरी कर ले गया। जानकारी के अनसरा थैले में से अज्ञात चोर करीब ढ़ाई लाख रूपए चोरी कर ले गया। जिसका सीसीटीवी सामने आया है। ंडी के व्यापारियों का कहना हे कि इस हरकत कई बार पहले भी हो चुकी है। ऐसे में पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए ऐसी घटनाओं पर सख्ती दिखाई ताकि व्यापारियों का भय खत्म हो सके।
वहीं मुक्ताप्रसाद पुलिस थानाधिकारी धीरेन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी और इस मामले में एक संदिग्ध को चिन्हित किया गया है। शेखावत ने बताया कि कितने रूपए चोरी हुए है यह जांच का विषय है।


