
कॉन्स्टेबल भर्ती- 2025 की प्रक्रिया शुरू,28 अप्रैल से 17 मई तक भरे जा सकते ऑनलाइन फॉर्म, 9617 रिक्त पदों पर होगी भर्ती
राजस्थानी चिराग। राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिला, यूनिट एवं बटालियन में कॉन्स्टेबल, चालक, बैण्ड एवं पुलिस दूर संचार में ऑपरेटर और चालक के 9617 पदों पर भर्ती के लिए पुलिस विभाग ने प्रवेश प्रक्रिया चालू कर दी है। भर्ती के लिए आवेदक 28 अप्रैल से 17 मई 2025 तक ऑनलाइन किये जा सकते हैं।
एडीजी भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड विपिन कुमार पाण्डेय ने बताया- जिला यूनिट व बटालियन में कॉन्स्टेबल सामान्य, चालक, बैण्ड एवं पुलिस दूरसंचार में ऑपरेटर और चालक के 9617 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए बुधवार को दो अलग-अलग विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन-पत्र राजकॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड की ओर से संचालित समस्त ई-मित्र कियोस्क, जनसुविधा केन्द्र एवं विभाग की वेब साइट पर 28 अप्रैल से 17 मई, 2025 तक भर सकते हैं।
आवेदन करने वालों को सलाह दी है कि समय सीमा में आवेदन करें। भर्ती के लिए रिक्त पद, आरक्षण, पात्रता/योग्यता, लिखित परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया की समस्त जानकारी एवं महत्वपूर्ण निर्देश स्थायी आदेश तथा शुक्रवार को दोनों विज्ञप्ति विभाग की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी अपने स्तर पर अथवा अन्य एजेन्सी के माध्यम से वेबसाइट http://recruitment2.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते है।


