
शहर में इस जगह होटल में बुलाकर युवक ने बनाया अवैध संबंध और उसकी बहन ने ही बना ली अश्लील वीडियो
विवाहिता से इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के बाद उसका अश्लील वीडियो बनाकर बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी भाई-बहन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने रिपोर्ट देकर बताया कि करीब नौ माह पहले युवक से उसकी इंस्टाग्राम पर चेटिंग हुई। बाद में आरोपी ने कहा घर से बाहर आओ वरना में घर आ जाऊंगा। इससे वह डर गई और एक होटल पर पहुंची। वहां आरोपी ने उससे अवैध संबंध स्थापित कर फोटो खींच लिए।
बाद में युवक व उसकी बहन ने 17 अक्टूबर 2024 को व्हाट्सऐप कॉल करके कहा कि घर से बाहर निकल वरना हम लोग घर पहुंच जाएंगे। बद्नामी के डर से वह 18 अक्टूबर को एक जगह पहुंची। तब युवक वहां आया और उसका मोबाइल व आभूषण छीन लिए तथा कोर्ट में उसके हस्ताक्षर करवा लिए। उसके 15 दिन बाद दूसरी जगह ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। आरोपी उसे बिहार तथा अपने गांव भी ले गया।


