
PUBG खेलते-खेलते शादीशुदा महिला को हुआ प्यार, फिर पति को दी 55 टुकड़ों में काटने की धमकी
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां ऑनलाइन गेम PUBG ने एक परिवार को तबाह कर दिया. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के भटीपुरा मोहल्ले का है. यहां रहने वाले 30 वर्षीय शीलू रैकवार मिठाई बनाने का काम करते हैं.
साल 2022 में शीलू की शादी बांदा जिले की आराधना से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही आराधना को PUBG की लत लग गई. गेम खेलते-खेलते उसकी लुधियाना निवासी युवक शिवम से ऑनलाइन दोस्ती हुई, जो बाद में प्रेम में बदल गई.
शीलू के अनुसार, वह दिनभर दुकान पर रहता था, जबकि उसकी पत्नी घर पर PUBG खेलती थी. धीरे-धीरे उसने पति से दूरी बनानी शुरू कर दी. वह झगड़ा करती और बच्चे को मारकर झूठे आरोप लगाने की कोशिश करने लगी. डेढ़ साल के मासूम बेटे के शरीर पर अब भी चोट के निशान हैं.
जब पति ने समझाने की कोशिश की, तो आराधना ने उसे जान से मारने की धमकी दी. उसने कहा कि अगर पति उनके बीच आया, तो उसे 55 टुकड़ों में काटकर ड्रम में भर देगी.