बीकानेर: दो मासूम भाईयों की पानी में गिरने से मौत, माता-पिता ईंट के भट्टे पर कर रहे थे काम
बीकानेर। दो मासूम भाईयों की पानी में गिरने से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना खाजूवाला के पास चक 8 केजेडी (बी) में एक ईंट-भट्टे पर बनी पानी की डिग्गी की है। जहां पर पानी में डूबने से दो सगे भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मृतक नागौर के रहने वाले थे और अपने मां-बाप के साथ यहां आए हुए थे। मां-बाप इसी भट्टे पर मजदूरी करते थे। जानकारी के अनुसार सामरदा के नजदीक स्थित चक 8 केजेड़ी (बी) पर एक ईंट-भट्टे पर नागौर के गोविंद राम मेघवाल का परिवार मजदूरी का काम करता हैं।





