इस कॉलेज का पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व हिस्ट्रीशीटर हेरोइन सहित गिरफ्तार

इस कॉलेज का पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व हिस्ट्रीशीटर हेरोइन सहित गिरफ्तार
हेरोइन तस्करी के आरोप में कोतवाली पुलिस ने छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा लालगढ़ थाने के हिस्ट्रीशीटर को जवाहरनगर पुलिस ने हेरोइन बेचने की फिराक में पकड़ा। आरोपियों की पहचान संदीप कुमार पुत्र सुखवीर निवासी लाधूवाला, लालगढ़ जाटान और विकास पुत्र दयालाराम निवासी गांव 6 पी, अनूपगढ़ के तौर पर हुई है। जवाहरनगर पुलिस ने गुरुवार रात को संदीप कुमार को 50 ग्राम हेरोइन सहित पकड़ा जबकि कोतवाली पुलिस ने विकास को 20.70 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों के लिंक अंतरराष्ट्रीय हेरोइन तस्करी गिरोह से होने की संभावना है। पूछताछ जारी है। मीरा चौक चौकी प्रभारी एसआई बलवंत कुमार गुरुवार रात को स्टाफ के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान ओवरब्रिज के पास एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध नजर आईं। आरोपी ने पुलिस टीम से बचकर निकलने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे काबू कर लिया।

पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम संदीप बताया। उसकी तलाशी ली गई तो लोअर की जेब से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। शुरुआती पूछताछ में आरोपी संदीप ने बताया कि वह मौसम विभाग रोड एरिया में हेरोइन बेचने के लिए घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई करने वाली टीम में कांस्टेबल विकास गोदारा, दलीप कुमार, ओमप्रकाश शामिल थे। उधर, कोतवाली पुलिस ने देर रात विकास निवासी 6 पी, अनूपगढ़ को 20.70 ग्राम हेरोइन सहित पकड़ा। सेतिया चौकी प्रभारी एसआई रामेश्वर बिश्नोई ने टीम के साथ गश्त के दौरान पदमपुर रोड से आरोपी विकास को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विकास अनूपगढ़ जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था। तलाशी लेने पर आरोपी के पास हेरोइन बरामद हुई। कार्रवाई करने वाली टीम में हैड कांस्टेबल कृष्ण कुमार, संदीप कुमार, कांस्टेबल पुरुषोत्तम शामिल थे।

कोतवाली पुलिस की ओर से गिरफ्तार आरोपी विकास पूर्व में सूरतगढ़ पीजी कॉलेज का छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुका है। जानकारी के अनुसार विकास ने डबल एमए कर रखी है। नशे की लत और जल्दी पैसा कमाने के लालच में विकास हेरोइन तस्करों के नेटवर्क से जुड़ गया। छात्र संघ अध्यक्ष रहते हुए स्टूडेंट्स से बने संपर्क हेरोइन तस्करी के धंधे में काम लेने लगा। लालगढ़ थाना का हिस्ट्रीशीटर है संदीप: गुरुवार को मीरा चौक पुलिस चौकी एरिया में गिरफ्तार हुआ संदीप कुमार लालगढ़ थाना का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी के खिलाफ करीब 14 केस दर्ज हैं। इनमें से 4 मामले एनडीपीएस और 4 आर्म्स एक्ट के बताए गए हैं। सूत्रों के अनुसार समेजा कोठी थाना इलाके में पकड़ी गई 12 किलोग्राम हेरोइन के मामले में लंबे समय जेल में रहा।

  • Related Posts

    झगड़े के बाद पति के हाथ-पैर बांधे, गला दबाकर की हत्या

    झगड़े के बाद पति के हाथ-पैर बांधे, गला दबाकर की हत्या झगड़े के दौरान पत्नी ने अपने पति हाथ-पैर बांध दिए। फिर रस्सी से उसका गला दबाकर हत्या कर दी।…

    CM भजनलाल का बीकानेर और जैसलमेर को बड़ा तोहफा

    CM भजनलाल का बीकानेर और जैसलमेर को बड़ा तोहफा भजनलाल सरकार ने जैसलमेर एवं बीकानेर जिले को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने इन जिलों में अक्षय ऊर्जा आधारित उत्पादन…

    You Missed

    झगड़े के बाद पति के हाथ-पैर बांधे, गला दबाकर की हत्या

    झगड़े के बाद पति के हाथ-पैर बांधे, गला दबाकर की हत्या

    CM भजनलाल का बीकानेर और जैसलमेर को बड़ा तोहफा

    CM भजनलाल का बीकानेर और जैसलमेर को बड़ा तोहफा

    राजस्थान में जोरदार बारिश, अगले 72 घंटे इन जिलों के लिए अलर्ट

    राजस्थान में जोरदार बारिश, अगले 72 घंटे इन जिलों के लिए अलर्ट

    आरजीएचएस में बड़ा अपडेट, इतनी तारीख से कैशलेस इलाज बंद, जानें क्यों

    आरजीएचएस में बड़ा अपडेट, इतनी तारीख से कैशलेस इलाज बंद, जानें क्यों

    बीकानेर की इस स्कूल की उप प्राचार्य का मोबाइल हेक, पहले खाते में आए लाखों रुपए और उसके बाद…

    बीकानेर की इस स्कूल की उप प्राचार्य का मोबाइल हेक, पहले खाते में आए लाखों रुपए और उसके बाद…

    बहनों से छेड़छाड़, फिर लाठी-सरियों से हमला, सड़क पर बेहोश मिलीं

    बहनों से छेड़छाड़, फिर लाठी-सरियों से हमला, सड़क पर बेहोश मिलीं