पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज का निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज इयान रेडपाथ का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया। इसकी जानकारी ईएसपीएनक्रिकइनफो ने दी। इस खबर से पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई। महान बल्लेबाज ने 1964 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने 97 रनों की यादगार पारी खेली थी। हालांकि, वह तीन रनों से शतक से चूक गए थे। दिग्गज ने अपने करियर का आखिरी मुकाबला 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मेलबर्न में खेला था। रेडपाथ 1960 और 1970 के दशक में ऑस्ट्रेलिया की टीम के नियमित हिस्सा रहे। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम के सदस्य भी थे। विक्टोरिया के जिलॉन्ग में जन्मे रेडपाथ ने 66 टेस्ट मैचों में 4737 रन बनाए। इस प्रारूप में उनके नाम आठ शतक और 51 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं, पांच वनडे में उन्होंने 46 रन बनाए।
फर्स्ट क्लास में 14 हजार से ज्यादा रन
रेडपाथ ने फर्स्ट क्लास मैचों में अपनी दमदार बल्लेबाजी की बदौलत 14 हजार से ज्यादा रन बनाए। 226 मुकाबलों की 391 पारियों में दिग्गज ने 41.99 के औसत से 14993 रन बनाए। वहीं, 16 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 255 रन दर्ज हैं।