
दोस्तों ने गाली देने पर दोस्त का कर दिया मर्डर, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
अलवर के सदर थाना क्षेत्र के तूलेड़ा निवासी अनिल कुमार (30) की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी मृतक के दोस्त हैं। सदर थाना प्रभारी रमेश सैनी ने बताया कि मृतक की मां सन्तरा देवी ने युवक की मौत के मामले में उसके दोस्त तूलेड़ा निवासी मोहित पुत्र रमेश, दिलीप पुत्र किशोरी उर्फ खिल्लू और सुधांशु पुत्र शिवराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके घर दबिश दी, लेकिन आरोपी फरार चल रहे थे। जिन्हें एक खेत से गिरफ्तार किया गया है।


