
कमरे में छात्रा का फंदे से झूलता मिला शव, पलंग पर टिका था पैर
रीट परीक्षा की तैयारी कर रही एक छात्रा की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव किराए के कमरे में पंखे से लटका मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। हालांकि, पोस्टमॉर्टम से पहले ही परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव लेने से इनकार कर दिया।
मृतक छात्रा की पहचान शिवानी मीणा के रूप में हुई है, जो करौली जिले के सपोटरा तहसील के गांवदा की रहने वाली थी। वह अग्रसेन कॉलोनी स्थित एक मकान के ऊपरी हिस्से में किराये के कमरे में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रही थी। शिवानी के पिता हंसराज मीणा ने उदेई मोड़ थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाई है।