
टायर फटने से नेशनल हाईवे पर पलटी तेज रफ्तार कार, देखे वीडियो
राजस्थानी चिराग। श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर कस्बे में अनूपगढ़ मार्ग पर नेशनल हाईवे 911 पर एक तेज रफ्तार कार का टायर अचानक फट गया, जिससे कार पलट गई। यह हादसा गांव 52 एनपी बस स्टैंड पर पेट्रोल पम्प के सामने हुआ। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरा हादसा कैद हो गया।
इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई। कार सवार सभी लोग सुरक्षित रहे। रायसिंहनगर इलाके में NH-911 स्थित गांव 52 एनपी बस स्टैंड के पास यह हादसा हुआ। जहां तेज रफ्तार एक कार का अचानक टायर फट गया।
पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
तेज धमाके के साथ गाड़ी बेकाबू हो गई और पेट्रोल पंप के पास पलट गई। यह पूरी घटना पास ही स्थित पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। हादसा इतना भीषण था कि देखने वालों की सांसें थम गईं। राहत की बात यह रही कि कार में सवार परिवार के सभी लोग सुरक्षित बच गए और किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई।
कार में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी की स्पीड काफी तेज थी, और अचानक टायर फटने से वह सीधे सड़क से फिसलते हुए पलट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और कार में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जांच की है। फिलहाल, सभी यात्री स्वस्थ हैं और उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद घर भेज दिया गया।


