शीतकालीन अवकाश को लेकर आई यह खबर, पढ़ें
जयपुर। राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को लेकर चल रहा असमंजस आज समाप्त हो जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर से ही लागू होंगे। लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई आदेश नहीं निकले हैं। ये आदेश सोमवार को जारी किए जाएंगे। इस समय स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। ये परीक्षाएं 24 दिसम्बर तक आयोजित की जाएंगी। इसके बाद 25 दिसम्बर को क्रिसमस का अवकाश रहेगा। आगामी 26 दिसम्बर से स्कूलें खुलेेंगी या नहीं, इसको लेकर अभी तक असमंजस बरकरार है। दरअसल दो-तीन माह पहले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक बयान जारी किया था। इसमें कहा था कि इस बार शीतकालीन अवकाश तेज सर्दी को देखते हुए ही किए जाएंगे। इसके बाद पिछले दिनों शिक्षा मंत्री दिलावर ने फिर यही बात दोहराई थी। ऐसे में दो दिन पहले तक शीतकालीन अवकाश को लेकर असमंजस बना हुआ है।
आदेश की प्रतीक्षा में शिक्षक व विद्यार्थी
शिक्षा विभाग के शिविरा पंचाग के अनुसार शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर से 5 जनवरी तक घोषित हैं। सूत्रों के अनुसार अधिक संभावना यही जताई जा रही कि शीतकालीन अवकाश शिविरा पंचाग के अनुसार ही जारी किए जाएंगे। इस संबंध में आदेश सोमवार या मंगलवार को घोषित कर दिए जाएंगे।
कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में में शीतकालीन अवकाश घोषित
राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को लेकर अभी तक असमंजस बना हुआ है। राजस्थान में 25 दिसम्बर से शीतकालीन अवकाश होते आए हैं, लेकिन पहली बार शीतकालीन अवकाश को लेकर 23 दिसम्बर तक भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इधर राजस्थान के सभी सरकारी व निजी कॉलेजों में शीतकालीन अवकाश घोषित हो चुके हैं। ये अवकाश 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक होंगे।