बीकानेर संभाग के इस कस्बे में इंटरनेट किया गया बंद, जाने वजह
बीकानेर। बीकानेर संभाग के कस्बे में महापंचायत से पहले इंटरनेट बंद कर दिया गया है। माामला हनुमानगढ़ के टिब्बी से जुड़ा है। जहां पर इथनॉल फैक्ट्री के विरोध में 10 दिसंबर को प्रस्तावित महापंचायत से पहले इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। मंगलवार शाम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद कड़वासरा और संगरिया डीएसपी रमेशचंद्र माचरा ने पुलिस तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एहतियात के तौर पर टिब्बी में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
फैक्ट्री की ओर जाने वाले रास्तों और बाजार में जगह-जगह बैरिकेड लगाए गए हैं। फैक्ट्री हटाओ क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति’ ने टिब्बी तहसील और एसडीएम कार्यालय के सामने महापंचायत का आयोजन किया है। समिति के सदस्य दिनभर जेसीबी और ट्रैक्टर से सभा स्थल की साफ-सफाई में लगे रहे। महापंचायत के मद्देनजर कस्बे के लगभग सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। मंगलवार शाम को पुलिस प्रशासन ने बाजार में फ्लैग मार्च भी निकाला।




