
आईपीएल शुरू होने से पहले इन टीमों को लगा झटका, ये खिलाड़ी नहीं खेलेंगे शुरूआती मुकाबले
मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत में अब चंद दिन बचे हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब दर्शकों पर IPL का खुमार छाएगा। आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है, जिसका ओपनिंग मैच मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा। यह उद्घाटन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। लेकिन IPL के शुरुआती मुकाबलों को लेकर कुछ अपडेट हैं। जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या के बाद अब ताजा नाम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव का शामिल हुआ है। यह वह खिलाड़ी है, जो शुरुआती मुकाबले या शुरुआती हाफ में नहीं खेलेगा।वहीं, पंड्या क्यों बाहर रहेंगे, इसकी वजह IPL 2024 से जुड़ी हुई है। मयंक यादव आईपीएल 2025 के पहले हाफ में नहीं खेल पाएंगे। जानकारी के अनुसार मयंक यादव कमर की चोट से उबर रहे हैं।
मयंक ने हाल ही में बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी शुरू की है। वह पिछले अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के लिए डेब्यू के बाद इंजर्ड हो गए थे। मयंक के कमबैक के लिए बीसीसीआई ने अभी तक कोई निश्चित तारीख तय नहीं की है, लेकिन अगर वह अपने बॉलिंग वर्कलोड के साथ फिटनेस मापदंडों को पूरा करते हैं, तो वह आईपीएल के दूसरे हाफ में खेल सकते हैं। हार्दिक पंड्या आईपीएल 2025 का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। हालांकि आने वाले सीजन में मुंबई की कप्तानी वही संभालेंगे। चूंकि हार्दिक पर आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच में बैन रहेगा, ऐसे में उनकी जगह कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आ सकते हैं।


