
राजस्थान रॉयल्स को झटका, इस खिलाड़ी को मिली कमान
राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के कप्तान संजू सैमसन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के पहले तीन मैचों में नहीं खेल पाएंगे। राजस्थान अपने आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत 23 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पिछले संस्करण के फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ करेगी संजू की गैरमौजूदगी में कमान रियान पराग संभालेंगे।
राजस्थान रॉयल्स (RR) के नियमित कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच के दौरान उंगली में चोट लग गई थी। चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले उन्होंने इसकी सर्जरी करवाई थी। जानकारी के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभी तक उन्हें विकेटकीपिंग के लिए क्लीन चिट नहीं दी है।



