लड़की से परेशान जयपुर के फौजी ने किया सुसाइड:बंदूक से सिर में मारी गोली

लड़की से परेशान जयपुर के फौजी ने किया सुसाइड:बंदूक से सिर में मारी गोली

राजस्थानी चिराग। जयपुर के रहने वाले एक फौजी ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। वो जम्मू कश्मीर के पुंछ में तैनात था। एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें एक युवती के टॉर्चर से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। शाहपुरा के अमरसर थाने की पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

डिप्टी शाहपुरा मुकेश चौधरी ने बताया- कृष्ण कुमार यादव (27) करीरी गांव, अमरसर शाहपुरा का रहने वाला था। वह जम्मू-कश्मीर में तैनात था। दो दिन पहले गन से खुद को गोली मार ली। उसके बाद पुंछ जिले की पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

7 दिसंबर की शाम को पैतृक गांव अमरसर में जवान का शव आने पर परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस का कहना है कि कृष्ण कुमार (मृतक) का लिखा हुआ एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने ब्लैकमेल कर टॉर्चर करने की बात लिखी है।


नोट में लिखा- मेरा गलत वीडियो बनाया था

मैं कृष्णा यादव पूरे होश-ओ-हवास में यह बोल रहा हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार यह लोग हैं। लड़के का नाम विकास है। पिता का नाम मालीराम चौखीधानी का बताता है। लड़की निशा (बदला हुआ नाम) जिसके पिता की चाय की दुकान है। ये लड़का उनकी बुआ की लड़की का दामाद है। लड़का इस लड़की के साथ मिलकर गलत काम करता है। आज से 2 साल पहले मेरे दोस्तों के साथ यह लड़का घूमने के लिए जीणमाता (सीकर) आया था। इसके बाद जब मेरे से यह दोबारा मिला तो अपने दोस्तों के साथ अपने रूम पर ले गया। खाने में कुछ मिलाकर खिलाया था। इसके बाद मुझे होश नहीं रहा। इन लोगों ने पहले से ही प्लान बना रखा था। मेरा गलत वीडियो बनाकर रख लिया।

लड़के और लड़की ने ब्लैकमेल कर 15 लाख रुपए लिए
आज मेरी इस दशा के जिम्मेदार ये लोग हैं। ब्लैकमेल कर-करके लड़के और लड़की ने 15 लाख से भी ज्यादा रुपए ले लिए। मैं अपनी नौकरी के कारण पुलिस केस नहीं कर पाया। इसकी वजह से आज इस दशा में पहुंच गया। मेरे पास और कोई चारा नहीं था। पुलिस से भी मेरी यही रिक्वेस्ट है, इन लोगों को नहीं छोड़े। जब इनको पैसे के लिए बोलता हूं, मरने की धमकी देकर मेरे को ही फंसाने की बात बोलते हैं। इन लोगों की वजह से आज मैं अपने परिवार को छोड़कर जा रहा हूं। लड़की को चौमूं कोचिंग फीस के लिए 24 हजार, 14 हजार कोचिंग फीस के लिए और 60 हजार डी फार्मा के लिए खाते और ई-मित्र में दिए। 8 लाख रुपए मकान के नाम करके बोला लोन करके दे देंगे। मकान के नाम से जो पैसा लिए वह भी तो लड़का इस लड़की से लेता रहा। जब इसके घरवालों को बताया तो बोले- यह तो कुछ नहीं दी।

पैसे के लिए दबाव बनाते थे
यह लड़की दो सिम रखती थी, जिसमें एक सिम को मेरे अपने मोबाइल से लिंक करके इनका डाटा निकाल लिया था। पैसे के लिए जबरदस्ती मुझसे बात करने का दावा बनाते थे। इनकी वजह से आज मैं अपने परिवार को छोड़कर जा रहा हूं।

यह लड़की चौमूं रूम पर रहती थी। जहां से यह होटल में गलत काम (कॉल गर्ल) करती थी। इन लोगों ने वीडियो का डर दिखाकर 15 लाख से भी ज्यादा रुपए ले लिए। मैं अपनी इज्जत के लिए ये लोग जो भी बोलते रहे, मैं वैसा ही करता रहा।पहले मेरे से पैसे वन टाइम क्यू आर कोड पर लेते थे, जो दोबारा नहीं खुलता था। इसका मैं रिकॉर्ड रख सकूं। मैं जितना पैसा इनको कोड पर किया हूं सभी का स्क्रीन शॉट डालकर जा रहा हूं। यह क्यू आर कोड रिकॉर्ड रखकर पुलिस को देने की बात की तो यह लोग मेरे से कैश लेना शुरू कर दिए।

मैं अपनी सैलरी के अलावा लोन लेकर पैसा इनको देता रहा। लड़की के घरवाले भी इनके साथ मिले हुए हैं। एक साथ 3 लाख रुपए कैश लेकर इसने मकान बनवाया था, जो अब लेने के लिए बोला तो बोला क्या रिकॉर्ड है पैसे का। इसके बाद मैंने भी इनका कुछ वीडियो बना लिया। इन लोगों के 6 महीने का कॉल रिकॉर्ड भी में डालकर जा रहा हूं। ये लड़की ने मुझे क्यूआर कोड भेजी थी। लड़का अपने मोबाइल से नहीं भेजा था। लड़की ने बाद में नंबर बदल दिया।

Recent Posts

  • Related Posts

    भू-माफिया मोहन राठी व चांडक द्वारा अरबों की सरकारी जमीनों के फर्जीवाड़े की शिकायतें , क्या राज्य सरकार एसओजी पुलिस से करायेगी जांच?

    -भू-माफिया मोहन राठी व चांडक द्वारा अरबों की सरकारी जमीनों के फर्जीवाड़े की शिकायतें , क्या राज्य सरकार एसओजी पुलिस से करायेगी जांच? बीकानेर। शहर के नामी भू-माफिया मोहन लाल…

    बड़ी खबर: टोल नाके पर युवक को बेरहमी से पीटा, तीन गाड़ियों से टक्कर मारकर पिकअप को रुकवाया

    बड़ी खबर: टोल नाके पर युवक को बेरहमी से पीटा, तीन गाड़ियों से टक्कर मारकर पिकअप को रुकवाया एक युवक को लाठी-डंडों और सरियों से बेरहमी से पीटा। बदमाश दो…

    You Missed

    आप भी करते है यूपीआई का उपयोग तो अब मिलेगा ये नया फीचर

    आप भी करते है यूपीआई का उपयोग तो अब मिलेगा ये नया फीचर

    भू-माफिया राठी पर पांच हजार करोड़ की चकगर्बी की सरकारी जमीनों को खुर्द-बुर्द करने का आरोप: शासन व प्रशासन जांच क्यों नहीं करवाता ?

    भू-माफिया राठी पर पांच हजार करोड़ की चकगर्बी की सरकारी जमीनों को खुर्द-बुर्द करने का आरोप: शासन व प्रशासन जांच क्यों नहीं करवाता ?

    हैंडीक्राफ्ट बिजनेसमैन की पत्नी का मर्डर, दीवार पर सिर पटक-पटकर मारा

    हैंडीक्राफ्ट बिजनेसमैन की पत्नी का मर्डर, दीवार पर सिर पटक-पटकर मारा

    बोलेरो से कुचलकर दो बहनों की हत्या, लाठी-डंडे से सोते परिवार पर किया हमला

    बोलेरो से कुचलकर दो बहनों की हत्या, लाठी-डंडे से सोते परिवार पर किया हमला

    राजस्थान कांग्रेस के पूर्व मंत्री का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

    राजस्थान कांग्रेस के पूर्व मंत्री का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

    बीकानेर से बड़ी खबर: इस जगह मालगाड़ी हुई डी रेल कई डिब्बे पलटे

    बीकानेर से बड़ी खबर: इस जगह मालगाड़ी हुई डी रेल कई डिब्बे पलटे