राजस्थान के इस जिले में दिल दहला देने वाली घटना, बच्चों संग ट्रेन के आगे लगाई छलांग; पिता की दर्दनाक मौत
देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक व्यक्ति अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे छलांग लगा दी है। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों बच्चों को जयपुर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार घटना रविवार रात करीब 2 बजे बांदीकुई-आगरा रेल मार्ग पर पंचमुखी के पास हुई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें जयपुर के जेके लोन हॉस्पिटल रेफर किया गया है। दोनों मासूमों की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं, पुलिस ने युवक के शव को बांदीकुई के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने घरेलू विवाद की आशंका जताई है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि घरेलू विवाद के चलते युवक ने यह कदम उठाया। स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक अपने दो बच्चों को बाइक पर बिठाकर घटनास्थल पर आया था। यहां पर बाइक खड़ी करने के बाद युवक ने बच्चों के साथ ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। पुलिस को मौके पर ही मृतक की बाइक मिली है।





