पंजाबी सिंगर के क्लब के बाहर लॉरेंस गैंग ने करवाए विस्फोट,सोशल मीडिया पर ली जिम्मेवारी
बीकानेर। पंजाबी ङ्क्षसगर और रैफर बादशाह के क्लब के बाहर आज सुबह विस्फोट किया गया। यह विस्फोट बादशाह के चंड़ीगढ़ क्लब के बाहर किया गया है। जिसकी जिम्मेवारी अब लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर ने ली है।
लॉरेंस गैंग के गोल्ड़ी बराड़ और रोहित गोदारा ने इस विस्फोट की जिम्मेवारी ली है। फेसबुक पर एक पोस्ट अपलोड करके लिखा है कि चंडीगढ़ में हुए बम ब्लॉस्ट हमने करवाया है। इसके बाद अब जांच टीमें इस घटना को फिरौती मांगने के अलावा आतंकी गतिविधियों से भी जोड़कर देख रही है।
लॉरेंस गैँग के गोल्ड़ी ने लिखा कि जो दो विस्फोट हुए है। वो हमनें यानि लॉरेंस गैंग ने किए है। गोल्ड़ी ने लिखा कि प्रोटेक्शन मनी की डिमांड की गयी थी लेकिन लगता है कि उनको हमारी बात नहीं सुनाई दी। अब भी समय है वरना इससे भी बड़ा काम हो सकता है।
बता दे कि चड़ीगढ़ पहला विस्फोट सुबह करीब 3.15 बजे सेविले के बाहर हुआ, जब मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने कथित तौर पर क्लब के एंट्रेंस के पास विस्फोट कर दिया। इसके कुछ मिनट बाद, डीऑरा क्लब के बाहर भी इसी तरह का विस्फोट हुआ, जिससे उसकी खिड़कियों के शीशे भी टूट गए।