
टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग,कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दी लपटें, देखे वीडियो
हनुमानगढ़ जिले के नोहर में गुरुवार शाम एक टायर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे फैक्ट्री के अंदर की सभी मशीनें और टायर जलकर राख हो गई। आग इतनी भयंकर थी की कई किमी दूर से इसकी लपटें दिखाई दी।
थाना प्रभारी इश्वरानंद शर्मा ने बताया कि नोहर शहर से करीब एक किमी दूर सोती मार्ग पर दादा टायर फैक्ट्री स्थित है। फैक्ट़्री का मालिक नोहर निवासी नवाबदीन है। गुरुवार शाम को अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके बाद आग तेजी से पूरी फैक्ट्री में फैल गई। इसकी लपटे कई किमी दूर तक दिखाई देने लगी और आसमान में काला गुबार छा गया।
तेज हवा के कारण फैलती गई आग
सूचना के बाद मौके पर सबसे पहले नोहर से फायर ब्रिगेड पहुंची। साथ ही आसपास के लोगों ने टैंकर के जरिए पानी डालकर आग पर काबू का प्रयास किया, लेकिन नाकामयाब रहे। तेज हवा के कारण आग फैलती गई। इसके बाद भादरा, हनुमानगढ़, रावतसर, पीलीबंगा, ऐलनाबाद और हरियाणा के सिरसा से भी दमकल को बुलाना पड़ा। इन सभी दमकल और टेंकर्स ने करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना की सूचना मिलते ही विधायक अमित चाचाण, प्रधान सोहन ढिल, एसडीएम पंकज गढवाल, नगर पालिका ईओ बसंत सैनी और थाना प्रभारी ईश्वरानंद मौके पर पहुंचे।
वीडियो
https://www.facebook.com/share/v/18CnSfkdYn/


